
केबीसी 12 (Photo Credit- @SonyTV/Twitter)
केबीसी 12 (KBC 12) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर आए कंटेस्टेंट अनुज कुमार महतो ने अपने जिंदगी के संघर्षों की कहानी सुनाई तो अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 10:40 PM IST
वहीं अनुज की ये कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए और उन्हें हौंसला दिया. अनुज ने बताया कि वो केबीसी में जीती रकम से अपना बिजनेस शुरु करना चाहते हैं और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करना चाहते हैं.
केबीसी 12 में अनुज से पूछे गए सवाल ये हैं-
पटाखे जलाने, मोटर कारों और उद्योगों से निकलने वाले धुएं किस प्रकार के प्रदूषण के कारण बन सकते हैं?इस सवाल का सही जवाब दिया- वायु प्रदूषण
इनमें से किस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक फौजी का किरदार निभाते हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- वॉर
इनमें से कब आपतौर पर पटना में अन्य दिनों से ज्यादा ठंड होगी?
इस सवाल का सही जवाब दिया- पूस की रात
पोहा किस अनाज का चपटा रूप है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- चावल
इनमें से क्या तापमान मापने की इकाई नहीं है?
इस सवाल का सही जवाब दिया- ओम
सिंघू और टिकरी बॉर्डर किस शहर के दो प्रवेश स्थल हैं?
इस सवाल का सही जवाब दिया- दिल्ली
इस सवाल के बाद शो की अवधि पूरी होने का हूटर बज गया. इसके साथ ही अनुज कल के लिए रोलओवर कंटेस्टेंट बन गए.