
इस साल भी बिग बॉस का सीजन 14 खूब चर्चा में रहा है. (Instagram @SalmanKhan)
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) सफेद रंग के सूट में नजर आ रहे हैं. सलमान खान के लुक को इस बार एश्ले रिबेलो (Ashley Rebello) ने डिज़ाइन किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 21, 2021, 6:35 PM IST
सलमान खान के लुक को इस बार एश्ले रिबेलो ने डिज़ाइन किया है. कलर्स के अलावा सलमान खान के लुक को एश्ले ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सलमान खान के फैंस उन्हें फिनाले देखने के लिए बेताब हो रहे हैं.

सलमान खान और माधुरी अपने हिट गाने पर डांस करते भी नजर आएंगे. (Instagram @ashley_rebello)
फिनाले में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही भी आने वाली हैं. ट्विटर नोरा के परफॉरमेंस का एक प्रोमो वीडियो भी चैनल ने दर्शकों के साथ शेयर किया है.
Badhega #BB14GrandFinale ka temperature jab #NoraFatehi hongi stage par.Ho jayiye ready ek dhamakedaar Finale mein hissa lene ke liye!Aaj raat 9 baje, #Colors par.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss14Finale@AmlaDaburIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/oqbetvHNyl— ColorsTV (@ColorsTV) February 21, 2021
बता दें कि पांचों फाइनलिस्ट रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्ली तंबोली और राखी सावंत में से कोई एक विजेता आज बनेगा. इसी के साथ बिग बॉस की चमचमाती ट्राफी और कैश प्राइज जीतकर अपने घर जाएगा. हमेशा की तरह इस साल भी बिग बॉस का सीजन 14 खूब चर्चा में रहा है. चाहे वो रुबीना दिलैक और अभिनव के तलाक की बात हो या फिर राहुल वैद्य का अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज करना हो. इतना ही नहीं शो में दोस्त बनकर आए अली गोनी का जैस्मीन भसीन के लिए प्यार भी किसी से छुपा नहीं है. अब देखना ये है कि दर्शकों ने किसे एंटरटेनमेंट की कसौटी पर विनर बनाया है.