
राहुल वैद्य (Photo Credit- @rahulvaidyarkv/Instagram)
सिंगिंग टैलेंट से दर्शकों का मनोरंजन करने से लेकर कॉमेडी तक, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने फैंस को खुश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा. राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) को शादी के लिए प्रपोज करके हर किसी को हैरानी में डाल दिया था.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 9:05 AM IST
अब जब वह शो से बाहर आ गए हैं तो उनके घर पर पार्टी का दौर शुरू हो गया है. राहुल वैद्य इन बिग बॉस 14 के बाद वाली ‘Pawri’ में बिजी हो गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने फैंस को बिग बॉस के बाद वाली पार्टी का नजारा दिखा रहे हैं. इस पार्टी में उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार भी मौजूद रहीं. दिशा के साथ राहुल का पूरा परिवार इस ‘Pawri’ में नजर आ रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में राहुल वैद्य ने लिखा है- ‘बिग बॉस 14 के बाद वाली Pawri.’ इसके साथ ही उन्होंने एक हंसी वाला इमोजी भी पोस्ट किया है. वीडियो में राहुल कह रहे हैं- ‘हैलो फ्रेंड्स. ये मैं हूं, ये मेरा घर है और ये Pawri हो रही है.’ राहुल का यह अंदाज उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. मालूम हो कि, बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य सभी कंटेस्टेंट्स को पूरी टक्कर देते नजर आए थे. शो में उनका अंदाज और पर्सनालिटी दोनों ही दर्शकों को काफी पसंद आई थी, जिसका प्रभाव वोटिंग पर भी देखने को मिला था.