
whatsapp नई पॉलिसी को लेकर साइबर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है.
एक्सपर्ट कहते हैं कि फेसबुक के पास भी यूजर की लोकेशन, उसकी गैलरी, फोन नंबर, फोन, बैंक खातों की जानकारी होती है. फेसबुक (Facebook) पर आपका किया गया एक क्लिक आपके बारे में जानकारी दे देता है. वहीं लोग खुद भी लोकेशन और तस्वीरें डालकर निजी जानकारियां शेयर करते हैं. अब वॉट्सऐप (Whatsapp) के साथ भी लगभग वही होगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 10:43 PM IST
दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम एक्सपर्ट (Cyber Crime Expert) और इंडियन साइबर आर्मी के चेयरमैन किसलय चौधरी कहते हैं कि वॉट्सऐप की नई पॉलिसी (WhatsApp New Policy) को लेकर उठाए जा रहे सवाल सही हैं लेकिन उसके जवाब पूरे दिया जाना जरूरी है. ऐसा न होने पर ही लोगों का डर बढ़ रहा है. हालांकि इस नई पॉलिसी से उस व्यक्ति को डरना नहीं चाहिए जो पहले से फेसबुक चला रहा है, उसकी जानकारी पहले से फेसबुक (Facebook) के पास है. अब उसके वॉट्सऐप की जानकारी भी फेसबुक के पास ही जाएगी.
चौधरी कहते हैं कि इस पॉलिसी के बाद वॉट्सऐप फेसबुक जैसा हो जाएगा. वह वॉट्सऐप की जानकारी को उसी प्रकार बेचेगा या बेचने की संभावना होगी जैसा फेसबुक के बारे में कहा जाता रहा है. फेसबुक के पास भी यूजर की लोकेशन, उसकी गैलरी, फोन नंबर, फोन, बैंक खातों की जानकारी होती है. फेसबुक पर आपका किया गया एक क्लिक आपके बारे में जानकारी दे देता है. वहीं लोग खुद भी लोकेशन और तस्वीरें डालकर निजी जानकारियां शेयर करते हैं. अब वॉट्सऐप के साथ भी लगभग वही होगा. हालांकि वह फेसबुक की तरह पब्लिक नहीं होगा. बल्कि इसकी जानकारी संबंधित कंपनी के पास होगी. जहां तक आपके डेटा (Data) को बेचे जाने को लेकर सवाल है तो इसे लेकर अभी तक कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आया है.
अपराध को पकड़ना हो सकता है आसान
किसलय कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ा है. वहीं फेसबुक हैकिंग के अलावा जो योजनागत क्राइम हैं उनकी तैयारी में वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की सूचनाएं मिलती रही हैं. वॉट्सऐप ग्रुप सहित वॉइस कॉलिंग जैसे अनरिकॉर्डेड सुविधाओं का लाभ अपराधियों ने उठाया है. अभी तक इसकी जानकारी के लिए जब पुलिस वॉट्सऐप से सूचना मांगती थी तो सात दिन के बाद बस आखिरी वाला आईपी एड्रेस मिलता था. इसके अलावा कुछ नहीं. ऐसे में अपराध का सुराग लगाना मुश्किल होता था.
अपराध को पकड़ना हो सकता है आसान