इस शहर में खुलेगी पहली All-Women शॉप – CEAT टायर्स के अनुसार देश की पहली All-Women शॉप भटिंडा में खोली गई है. ठीक इसी तरह से CEAT टायर्स पूरे देश में 10 शॉप और खोलने की योजना बना रही है. जहां पूरा कामकाज महिलाओं के द्वारा होगा.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क का वीडियो हुआ वायरल, बताया क्यों महंगी है टेस्ला की कार, यहां देखें
All-Women शॉप पर मिलेगी ये सुविधा – CEAT टायर्स के अनुसार All-Women शॉप पर कस्टमर को वह सभी सुविधाएं मिलेगी. जो दूसरी CEAT की शॉप पर मिलती है. All-Women शॉप पर आप व्हील चेजिंग, बैलेंसिंग और विभिन्न मशीनरी के काम पूरे करा सकते है. CEAT के अनुसार इन शॉप्स पर ट्रेंड महिलाएं काम करेगी.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे हल्की E Cycle, कीमत इतनी कि भारत में नई Kia Sonet आ जाए ..
CEAT के मार्केटिंग हेड अमित तोलानी ने कहा, हम अपने विनिर्माण संयंत्रों सहित हर क्षेत्र में महिलाओं को समान और उचित अवसर प्रदान करते रहे हैं. शॉप-फ़्लोर इंजीनियरों से लेकर लीडरशिप भूमिकाओं तक, सीईएटी में विविधतापूर्ण महिला कार्यबल हैं जो चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा रही हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़ रही हैं. ऑल-वुमन सीईएटी शॉपी एक उद्योग-पहली पहल है, जो आगे चलकर टायर उद्योग में महिलाओं को बढ़ने और एक छाप बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराती है.
उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल महिलाओं को वित्तीय स्थिरता प्रदान करेगी बल्कि कई अन्य लोगों को भी इस उद्योग से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी क्योंकि हम आने वाले महीनों में इस तरह के कई और आउटलेट्स के साथ पूरे भारत में विस्तार करेंगे.